Onlymyhealth

Dadu Medical Centre

Quick Appointment
captcha
आंखों के नीचे काले घेरे (डार्क सर्कल्स) का कारण सिर्फ नींद की खराबी नहीं, डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें अन्य कारण

आंखों के नीचे काले घेरे (डार्क सर्कल्स) का कारण सिर्फ नींद की खराबी नहीं, डर्मेटोलॉजिस्ट से जानें अन्य कारण

November 2, 2020 Dr Nivedita Dadu

खूबसूरत चेहरे के लिए आंखों का खूबसूरत होना कितना महत्वपूर्ण है, ये बताने की जरूरत नहीं है। आंखें हमारी पर्सनैलिटी का सबसे अहम हिस्सा होती हैं। आपने भी न्यूज पेपर्स और टीवी में वो ईनामी विज्ञापन देखे होंगे, जिनमें सेलिब्रिटीज की आंखों से उन्हें पहचानना होता है। कुल मिलाकर बताना ये है कि आंखें एक तरह से हमारी व्यक्तिगत पहचान का हिस्सा हैं। लेकिन कई बार आंखों के नीचे दिखने वाले डार्क सर्कल्स आपकी नैचुरल खूबसूरती को खराब कर देते हैं। आमतौर पर लोग मानते हैं कि आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स की समस्या उन लोगों को होती है, जो देर रात तक जागते हैं या आधी-अधूरी नींद लेते हैं। लेकिन स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स ऐसा नहीं मानते हैं। आंखों के नीचे काले घेरे कई और कारणों से भी हो सकते हैं, जिनमें से कई तो वो गलतियां हैं, जिनके बारे में आपको पता भी नहीं होता है।

Ref: Onlymyhealth

Request A Consultation

captcha

By clicking on "Submit", you agree to our Privacy Policy, Disclaimer and Terms & Conditions.